जांजगीर : साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

  • प्राप्त आवेदनों का संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए दिए निर्देश
  • जनदर्शन में आज कुल 55 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा 10 मार्च 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


आज जनदर्शन में तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत जावलपुर निवासी खम्हन लाल कौशिक द्वारा बी 1 में जाति सुधार कराने, ग्राम लेवई निवासी करन कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम खैजा निवासी श्री श्याम लाल पाटले द्वारा भूमि की मुआवजा राशि दिलाने, जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत बरगांव निवासी बलबीर चन्द्रा द्वारा 11 केवी लाईन तार को व्यवस्थित कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।