Vedant Samachar

अतिरिक्त लोक अभिभाषक को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Vedant Samachar
1 Min Read

एमसीबी,03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने अतिरिक्त लोक अभिभाषक गोपाल को न्यायालयीन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता पर आरोप है कि उन्होंने न्यायालय द्वारा स्वीकार किए गए वाद संशोधन की सूचना प्रशासन को नहीं दी, न ही इस सम्बन्ध में शासन को अवगत कराया गया। जिसके परिणामस्वरूप उक्त वाद में संशोधन आवेदन पत्र के परिप्रेक्ष्य में जवाब दावा में पारिणामिक संशोधन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका तथा अनावश्यक प्रकरण में अतिरिक्त समय की मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article