Vedant Samachar

CG BREAKING : प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता को जारी किया नोटिस, दो दिन के भीतर मांगा जवाब

Vedant samachar
2 Min Read

मनेंद्रगढ़, 20 मई. सुशासन तिहार के तहत मंत्रियों और विधायक के प्रवास के दौरान प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिन के भीतर जवाब मांगा है. बता दें कि समाधान शिविर में अव्यवस्था से प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने नाराजगी जताई थी.

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता आशीष दुबे पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित थे. दो मंत्री जब रेस्ट हाउस पहुंचे तो न तो रेस्ट हाउस की व्यवस्था देखने कोई अधिकारी मौजूद था और न ही कार्यक्रम स्थल पर कोई थे. बाद में जब प्रशासन द्वारा बुलाया गया तब कार्यपालन अभियंता जनपद सभाकक्ष पहुंचे. एसडीएम द्वारा पूछे जाने पर कि मंत्रीजी के आगमन पर आप कहां थे तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने की बजाय कहा कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी, जिससे वहां मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच असहज की स्थिति बन गई.

इस लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता आशीष दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।.जवाब असंतोषजनक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रीगण के सम्मान और कार्यक्रम की गरिमा से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Share This Article