रायपुर,06 मार्च (वेदांत समाचार)। राजधानी रायपुर में गोली चलने से सनसनी मच गयी। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। खुद SSP लाल उमैद सिंह मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक राजधानी के तेलीबाँधा इलाके में ये गोली चली है।
उद्योग भवन के पास कार सॉल्यूशन नामक वाहन खरीदी बिक्री केंद्र पर गोली चलने की खबर है।आरोपी का नाम जशपाल रंधावा बताया जा रहा है। फायरिंग उसी ने की है। अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग करने की आशंका है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
खुद एसएसपी लाल उमैद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राईम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।