बलरामपुर,08 मई 2025(वेदांत समाचार) । जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां जनपद पंचायत कार्यालय वाड्रफनगर में नियम विरुद्ध कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। इस मामले में RTI कार्यकर्ता ने बलरामपुर कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तीन कर्मचारियों को पद से बर्खास्त कर दिया है।
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में डाटा एंट्री आपरेटर इसहाक खान, मनोज गुप्ता और भृत्य अजय देवांगन शामिल हैं। इन तीनों की नियुक्ति नियम विरुद्ध तरीके से की गई थी और इन्हें 10 सालों से वेतन का भुगतान भी किया जा रहा था।
RTI कार्यकर्ता की शिकायत के बाद बलरामपुर कलेक्टर ने मामले की जांच करवाई और पाया कि तीनों कर्मचारियों की नियुक्ति नियम विरुद्ध थी। इसके बाद कलेक्टर ने तीनों को पद से बर्खास्त करने का आदेश दिया।