कलेक्टर और एस एस पी ने बंदियों को ईद और चैत्र नवरात्रि की दी शुभकामनाएं
जशपुर ,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : कलेक्टर रोहित व्यास और एस एस पी शशि मोहन सिंह ने जिला जेल जशपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया और बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी बंदियों को ईद और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अपने बीच कलेक्टर और एस एस पी को पाकर बंदी खुश हुए कलेक्टर और एस एस पी ने सभी बैरक का निरीक्षण किया भोजन की गुणवत्ता , स्वास्थ्य सुविधाएं सी सी टी कैमरा और उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बंदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के भी निर्देश दिए हैं। और जिला जेल में पदस्थ डाक्टरों को बंदियों का बेहतर ईलाज करने के लिए कहा है। जिन बंदियों को गंभीर बीमारी है। उनका सुरक्षा के साथ बाहर अस्पताल में इलाज करवाने के भी निर्देश दिए हैं। वर्तमान में 413 बंदी है। इनमें 19 महिला बंदी भी शामिल है। कलेक्टर और एस एस पी ने सभी बंदियों से एक एक करके समस्याओं की जानकारी ली। और जेलर को उनकी समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए हैं।
एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने बंदियों को कहा कि जीवन में सभी को बदलने का अवसर मिलता है। जेल अपनी गलतियों को सुधारने का अवसर देता है। क्यों आप लोग किसी के भाई ,पति ,बेटा हो अपने परिवार के बारे में सोचना ज़रूरी है। बंदियों को अवधि पूरी होने के बाद जेल से बाहर निकलने के बाद अपने में बदलाव लाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, तहसीलदार जशपुर श्रीमती जय श्री और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर और एस एस पी ने बंदियों को किसी भी प्रकार का मोबाइल,मादक पदार्थ, अवैध समान नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई है। और जेल परिसर में अनुशासन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं।जिन बंदियों की पेशी की तारीफ रहती है। उस तारीख को पूरी सुरक्षा के साथ पेशी में ले जाने के भी निर्देश जेल अधीक्षक को दिए हैं। उन्होंने जिला जेल की दिवार को उंचा करने की आवश्यकता बताई और सी सी टी कैमरा का बैकअप बढ़ाने के लिए कहा है। और जिला जेल में वाच टावर की भी आवश्यकता बताया गया।