Vedant Samachar

कलेक्टर आकाश छिकारा ने ‘मोर दुआर-साय सरकार’ अभियान के तहत आवास सर्वेक्षण का निरीक्षण किया

Lalima Shukla
2 Min Read
  • कलेक्टर ने धुरवाराम गोंड के घर पहुँचकर किया मोबाइल ऐप से सर्वे

जांजगीर चांपा 19 अप्रैल 2025/ प्रदेश चल रहे ‘मोर दुआर-साय सरकार’ महाअभियान के अंतर्गत कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज ग्राम पंचायत जर्वे च पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सर्वेक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजना अंतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही सर्वेक्षण में नहीं छूटे । इस दौरान कलेक्टर ने श्री धुरवाराम गोंड के घर पहुँचकर उनके कच्चे मकान का आवास प्लस 2.0 एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण किया। कलेक्टर ने सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणों को मोर दुआर-साय सरकार अभियान के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे उपस्थित रहे ।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विशेष पहल पर 15 दिवसीय मोर दुआर-साय सरकार महाभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है। उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है।

Share This Article