Vedant Samachar

रायपुर के पंजाबी रेस्टोरेंट में थाली से निकला कॉकरोच, एक ही फ्रिज में रखा जा रहा नॉनवेज-वेज

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,25 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । राजधानी के एक नामी पंजाबी रेस्टोरेंट से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक ग्राहक को परोसी गई थाली में काक्रोच मिला, जब उसने विरोध जताया तो रेस्टोरेंट मैनेजर ने उसे धमकी दे डाली। जांच में खुलासा हुआ कि रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज एक ही फ्रिज में रखा जा रहा था, इतना ही नहीं, जब पत्रकारों ने मामले को कवर करना चाहा तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

Share This Article