कोरबा,10 अप्रैल (वेदांत समाचार)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र के व्यू प्वाइंट से खदान का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने गेवरा परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।
मंत्री ने कामगारों से की बातचीत

कोयला मंत्री ने कामगारों से संवाद किया और शॉवेल ऑपरेटर, डम्पर ऑपरेटर से खदान में मुलाकात की। उन्होंने उनके साथ केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा। श्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर देते हुए सर्फेस माइनर का ऑपरेशन देखा।
एसईसीएल कर्मियों को सम्मानित किया
मंत्री ने कोयला उत्पादन और परिचालन उत्कृष्टता में उत्कृष्ट योगदान के लिए समर्पित एसईसीएल कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

गेवरा परियोजना की उपलब्धियां
गेवरा परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना कोयला उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि परियोजना के भविष्य की योजनाओं में उत्पादन वृद्धि और संचालन में सुधार शामिल हैं।
मंत्री का बयान
मंत्री ने कहा कि कोयला और खान मंत्रालय दोनों ही कोयला और खनन क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प, निष्ठा, समर्पण, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे।