Vedant Samachar

कोल इंडिया ने जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति का पुनर्गठन किया

Vedant Samachar
1 Min Read

कोलकाता02मई 2025 :। कोल इंडिया ने जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति का पुनर्गठन किया है। एमसीएल के सीएमडी उदय ए काओले को समिति के चेयरमैन की जवाबदारी दी गई है। इससे पहले सीआईएल निदेशक (एचआर) विनय रंजन इस समिति के चेयरमैन थे, जो अब समिति के मेंबर सेक्रेटरी होंगे।

पुनर्गठित समिति में प्रबंधन की ओर से चेयरमैन सहित 12 सदस्य होंगे, जबकि पहले 11 सदस्य थे। एचएमएस द्वारा नाथूलाल पाण्डेय के स्थान पर शिवकांत पाण्डेय को मानकीकरण समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया था, जो अब समिति में एचएमएस के प्रतिनिधि के तौर पर सम्मिलित किए गए हैं।

इस पुनर्गठन के साथ ही समिति अपनी नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार है। समिति का उद्देश्य कोल इंडिया की विभिन्न इकाइयों में काम करने की स्थिति और श्रमिकों के हितों की रक्षा करना है।

Share This Article