Vedant Samachar

कोल इंडिया के कर्मचारी जल्द नजर आएंगे ड्रेस कोड में, Dress Code लागू करने को लेकर बनी सहमति

Lalima Shukla
1 Min Read

कोलकाता, 21 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) एवं अनुषांगिक कंपनियों के कामगारों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। शुक्रवार को सीआईएल प्रबंधन और यूनियन के बीच वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ। इसमें ड्रेस कोड (Dress Code) लागू करने को लेकर सहमति बनी। इस वर्चुअल बैठक में सीआईएल के निदेशक कार्मिक विनय रंजन, सभी अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी उपस्थित रहे। सीआईएल एपेक्स कमेटी के सदस्य डीडी रामनंदन, रमेन्द्र कुमार, नाथूलाल पाण्डेय, के. लक्ष्मा रेड्डी की भी मौजूदगी रही।

READ MORE : एसईसीएल(SECL) ने की 302 माइनिंग सरदारों की भर्ती

ड्रेस कोड लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी यह तय करेगी ड्रेस का रंग कौन सा होगा। ड्रेस कोड कामगारों, अधिकारियों एवं ठेका श्रमिकों पर भी लागू होगा। ड्रेस के साथ जुता भी प्रदान किया जाएगा।

ड्रेस धुलाई के लिए वाशिंग भत्ता भी कमेटी तय करेगी। यहां बताना होगा कि पिछले दिनों नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने ड्रेस कोड लागू करने का ऐलान किया था।

Share This Article