सरकारी कोयला कंपनी Coal India ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹5.15 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने ₹5.60 का डिविडेंड दिया था।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट जल्द घोषित होगी
कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड ऑडिट कमेटी की सिफारिश पर आधारित है और वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है, जिसे जल्द घोषित किया जाएगा।
मार्च तिमाही में कोल इंडिया के नतीजे
मार्च 2025 तिमाही में कोल इंडिया का रेवेन्यू ₹37,825 करोड़ रहा, जो बाज़ार के अनुमान ₹36,577 करोड़ से ज़्यादा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹9,593 करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹7,991 करोड़ का था। EBITDA ₹11,790 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन 31.2% रहा।
शेयर बाजार में कोल इंडिया के शेयर की चाल
कोल इंडिया का शेयर आज बीएसई पर ₹383.80 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद ₹378.35 से 1.44% ऊपर है। आज शेयर की ओपनिंग ₹370.95 पर हुई थी और यह दिनभर में ₹387.10 तक गया। आज कुल 5 लाख से ज़्यादा शेयरों में कारोबार हुआ।