Vedant Samachar

COAL INDIA : कोल कर्मचारियों को ड्रेस के लिए मिलेंगे 12500

Vedant samachar
1 Min Read

नई दिल्ली, 06 मई (वेदांत समाचार)। दिल्ली में आज हुई सीआईएल एपेक्स जेसीसी की बैठक में कोयला कर्मचारियों को ड्रेस के लिए 12 हजार 500 पर मुहर लग गयी।अध्यक्षता सीआएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की जब डायरेक्टर(एचआर) विनय रंजन समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी और यूनियनों की ओर रमेंद्र कुमार(एटक),नाथूलाल पांडेय(एचएमएस),केएल रेड्डी(बीएमएस), डीडी रामनन्दन(सीटू) उपस्थित थे।मीटिंग में उत्पादन /उत्पादकता पर चर्चा हुई।इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य हासिल करने पर गहन विचार विमर्श हुआ।

Share This Article