कोयला मंत्रालय ने कोल कंट्रोलर सजिश कुमार एन को सीएमपीएफओ के प्रभारी कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वे स्थायी कमिश्नर नियुक्त होने तक इस पद पर रहेंगे। इस बारे में कोयला मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी बिजय शर्मा ने 29 अप्रैल को पत्र जारी किया था।
सूत्रों के मुताबिक श्री कुमार ने प्रभार ग्रहण भी कर लिया है। वह कमिश्नर वीके मिश्रा के अपने मूल कैडर इंडियन इंजीनियरिंग सेवा में लौट जाने के बाद इस पद पर नियुक्त किए गए हैं। श्री मिश्रा 30 मई 2025 को रिटायर होंगे।
वीके मिश्रा का कार्यकाल
श्री मिश्रा को अप्रैल 2022 में कमिश्नर बनाया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान सीएमपीएफओ के कामकाज में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए। अब श्री कुमार के पास सीएमपीएफओ के प्रभारी कमिश्नर का प्रभार है, जो स्थायी कमिश्नर की नियुक्ति तक इस पद पर रहेंगे।
सीएमपीएफओ के पिछले प्रभारी कमिश्नर
जानकारी के मुताबिक 2012 से 2015 तक कोल कंट्रोलर अमृत आचार्या प्रभारी कमिश्नर रहे। फरवरी 2015 से मई 2015 तक कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनिमेष भारती प्रभारी कमिश्नर रहे। मई 2015 में बीके पंडा को स्थायी कमिश्नर नियुक्त किया गया था।
इसके बाद जून 2017 में श्री पंडा का तबादला हुआ और श्री भारती को पुनः कमिश्नर का प्रभार मिला। फरवरी 2022 में श्री भारती से प्रभार लेकर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता को सीएमपीएफओ कमिश्नर का प्रभार दिया गया था। 15 अप्रैल 2022 को वीके मिश्रा को स्थायी कमिश्नर नियुक्त किया गया था।