Vedant Samachar

कोचिंग सेंटर के संचालक ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, हुई गिरफ्तारी

Vedant Samachar
1 Min Read

राजनांदगॉव ,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । बसंतपुर पुलिस ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम लेखराम झूलेकर है। जो शहर में संचालित झूलेकर कोचिंग संस्था का संचालक है। मामला 23 अप्रैल का है। झूलेकर कोचिंग के संचालक लेखराम झूलेकर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक बातें प्रचारित करते हुए पोस्ट की। जिसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी लेखराम झूलेकर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article