Vedant Samachar

CMD हरीश दुहन के एरिया दौरे का तीसरा दिन – चिरमिरी, हसदेव एवं सोहागपुर क्षेत्रों में खनन गतिविधियों की समीक्षा की

Lalima Shukla
2 Min Read

चिरिमिरी, 01 अप्रैल (वेदांत समाचार)। एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन का एरिया दौरा लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। दौरे के तीसरे दिन उन्होने चिरिमिरी, हसदेव एवं सोहागपुर क्षेत्रों में विभिन्न खदानों में जाकर खनन गतिविधियों की समीक्षा की।

सबसे पहले श्री दुहन चिरिमिरी क्षेत्र पहुँचे जहाँ उन्होंने चिरमिरी ओसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होने खदान के विभिन्न पैच के कोयला उत्पादन एवं ओबी गतिविधियों का निरीक्षण किया साथ ही उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की।


उन्होने साईडिंग पहुँचकर डिस्पैच व्यवस्थाओं का भी विस्तृत निरीक्षण किया। सीएमडी एसईसीएल ने क्षेत्र के विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर आगामी वित्त वर्ष की योजनाओं को लेकर चर्चा की।

चिरिमिरी दौरे के उपरांत सीएमडी श्री दुहन हसदेव क्षेत्र पहुंचे। यहाँ उन्होने राजनगर ओपनकास्ट पहुँचकर कोयला उत्पादन एवं ओबी निष्कासन का मुआयना किया। खदान दौरे के पश्चात श्री दुहन पुराने ओबी डंप पर विकसित किए गए ईको-रेस्टोरेशन पार्क अनन्या वाटिका गए एवं सस्टेनेबल माइनिंग के प्रयासों के बारे में जानकारी ली। यहाँ उन्होने हसदेव क्षेत्र के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए वित्त वर्ष 25-26 की योजनाओं पर चर्चा की।

तदंतर, श्री दुहन जमुना कोतमा क्षेत्र पहुंचे एवं क्षेत्र की आमाडांड ओसी में खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं टीम से उत्पादन-उत्पादकता की जानकारी ली।

दौरे के अंतिम चरण में सीएमडी हरीश दुहन सोहागपुर क्षेत्र पहुंचे। यहाँ उन्होने क्षेत्र की रामपुर बटुरा, शारदा हाईवाल, एवं अमलाई ओसी में कोयला उत्पादन गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की एवं उत्पादन-उत्पादकता पर्यावरण, भू-अधिग्रहण से जुड़े रोजगार प्रकरणों एवमा अग्रिम वित्त वर्ष के लक्ष्यों से जुड़े विषयों पर चर्चा की एवम आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सोहागपुर क्षेत्र के दौरे के दौरान श्री दुहन ने जोहिला टीम के साथ बैठक कर क्षेत्र की उत्पादन-उत्पादन एवं आगामी योजनाओं की समीक्षा की।

Share This Article