Vedant Samachar

मॉक ड्रिल में शामिल होंगे सीएम योगी, रिजर्व पुलिस लाइन में करेंगे निरीक्षण, तैयारियां पूरी

Vedant samachar
2 Min Read

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम 6:50 बजे लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन, महानगर में आयोजित मॉक ड्रिल (mock drill) का निरीक्षण करेंगे. यह अभ्यास सुरक्षा व्यवस्था और आपात स्थिति में पुलिस की तत्परता की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. मॉक ड्रिल के दौरान आतंकी हमलों और आपदा प्रबंधन जैसे हालातों से निपटने की रणनीति का प्रदर्शन किया जाएगा. ये कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर और हालिया सुरक्षा परिस्थितियों के मद्देनजर और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस, ATS और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी. मॉक ड्रिल के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है. प्रदेश के किन जिलों में किस-किस समय पर सायरन बजेगा उसका समय निर्धारित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, सरसावां, BKT, बागपत, मुजफ्फरनगर जिले में मॉकड्रिल होगी. 1971 के बाद पहली बार इस तरह का अभ्यास किया जाएगा। जनता को सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

जानें किस जिले में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

केटेगेरी (A)

  • नरोरा (बुलंदशहर) – 4 PM

केटेगेरी (B)

  • कानपुर- 9:30 AM /4 PM
  • आगरा- 8 PM
  • प्रयागराज- 6:30 PM
  • गाजियाबाद- 10 AM/ 8 PM
  • झांसी- 4 PM
  • लखनऊ- 7 PM
  • मथुरा- 7 PM
  • मेरठ- 4 PM
  • सहारनपुर- 4 PM
  • बक्शी का तालाब- गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार बक्शी का तालाब इलाके की मॉक ड्रिल को मीडिया कवर नहीं करेगी.
  • चंदौली- 7 PM
  • सरसावा- 4 PM
  • बरेली- 8 PM
  • गोरखपुर- 6:30 PM
  • मुरादाबाद- 12 pm
  • वाराणसी- समय निर्धारित नहीं हुआ है.

केटेगेरी (C)

  • बागपत- 7 PM
  • मुजफ्फरनगर- समय निर्धारित नहीं हुआ.
Share This Article