रायपुर, 11 मई (वेदांत समाचार)। आरएसएस नेता संजय तिवारी के बड़े भाई अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनके निधन पर दुःख जताया है।
X पोस्ट में सीएम साय ने लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचार प्रमुख संजय तिवारी के ज्येष्ठ भ्राता अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।