Vedant Samachar

AIIMS के डॉक्टर की जान बचाने CM डॉ मोहन ने भेजी एयर एंबुलेंस, चेन्नई किया जा रहा शिफ्ट 

Lalima Shukla
1 Min Read

भोपाल। AIIMS भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ने तत्काल एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया और डॉक्टर को भोपाल से चेन्नई भेजा। डॉक्टर गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं, जिसमें हार्ट ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प है।

सीएम मोहन ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि डॉ. शर्मा की स्थिति संज्ञान में आते ही, मैंने तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई ले जाने हेतु ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। हम प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए तत्पर हैं और मुझे संतोष है कि ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ ऐसी गंभीर स्थितियों में देवदूत सिद्ध हो रही है, गंभीर मरीजों के लिए संकट मोचक बन रही है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि डॉ. शर्मा को शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Share This Article