Vedant Samachar

कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 छत्तीसगढ़ मेरिट लिस्ट में परलकोट के इशिका बाला को मिला प्रथम स्थान, मेरिट लिस्ट में तो बाजी जीत ली कैंसर से जंग जारी है

Vedant samachar
1 Min Read

कांकेर, 07 मई (वेदांत समाचार)। शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर से कक्षा10 वी की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला 99.16%अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की। आपको ज्ञात हो की कुमारी इशिका पीवी नंबर 51 निवासी श्री शंकर बाला तथा श्रीमती इति बाला की सुपुत्री है, श्री शंकर वाला पेशे से किसान है। कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी इस कारण बहुत मायूस थी पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में एक साथ दो-दो मैदान पर जंग लड़ी और रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आई पर कैंसर से जंग अभी भी जारी है।

बिटिया उनके पिता एवं उनके पूरे परिवार को हायर सेकेंडरी स्कूल गोण्डाहुर के प्राचार्य श्री अरुण कुमार कीर्तनीय एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई और भगवान से प्रार्थना है कि कुमारी कुमारी इशिका जल्दी कैंसर की बीमारी से ठीक हो जाए आगे अपना पढ़ाई जारी रखें और अपनी करियर में ऊंचे से ऊंचे मकाम तक पहुंचे ।

Share This Article