Vedant Samachar

कोरबा : “ऑपरेशन सुरक्षा कवच” के जरिए नागरिक सुरक्षा की दी जाएगी जानकारी

Vedant samachar
2 Min Read

0.भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का विशेष आपातकालीन तैयारी प्रोटोकॉल

कोरबा,10 मई 2025। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा तैयार कार्यक्रम “ऑपरेशन सुरक्षा कवच” के तहत आपातकाल की स्थिति में आपदा प्रबंधन का क्रियान्वयन कैसे किया जाए, इसकी जानकारी आम नागरिकों की दी जाएगी। इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है। आपातकालीन स्थिति में सेवाकार्य की भी योजना बनाई गई है।

शनिवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में “ऑपरेशन सुरक्षा कवच” नामक कार्यक्रम तैयार किया गया तथा कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया। इस टीम के संयोजक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कोरबा के जिला सचिव भरत सिंह वर्मा होंगे। टीम में जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गनेशी सोनकर, गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य, रेणु श्रीवास्तव, रोवर लीडर राजीव साहू, जगन्नाथ सिंह नेताम, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा को सम्मिलित किया गया है। टीम को अन्य लीडर्स, रोवर्स, रेंजर्स सहयोग करेंगे। क्विक एक्शन टीम 13 से 25 मई के बीच ऑपरेशन सुरक्षा कवच के तहत आपातकाल की स्थिति में आपदा प्रबंधन का क्रियान्वयन कैसे किया जाए, इसकी जानकारी नागरिक समूहों की दी जाएगी।

गौरतलब है कि संभावित युद्ध के दौरान आपातकाल जैसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा एक विशेष आपातकालीन तैयारी प्रोटोकॉल जारी किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स से सेवाकार्य हेतु तत्पर रहने की अपील करते हुए आम नागरिकों को आपदा प्रबंधन की जानकारी से अवगत कराने कहा है। बैठक में सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी सहित पांचो विकासखंड के पदाधिकारीगण, जिला युवा समिति के पदाधिकारी, लीडर्स तथा रोवर्स, रेंजर्स की उपस्थिति रही।

Share This Article