Vedant Samachar

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया

Vedant Samachar
1 Min Read
राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार

बिलासपुर,01 मई 2025(वेदांत समाचार): बिलासपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी स्कूटी और बाइक से राहगीरों को निशाना बना रहे थे। पुलिस ने इनसे लूटी गई मोबाइल, जेवर और नकदी के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया है।

27 अप्रैल को दो अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पहली घटना दोपहर 3:30 बजे कुदुदंड इलाके की है, जहां सुष्मिता नाम की युवती से मोबाइल फोन लूट लिया गया। इसके तीन घंटे बाद महाराणा प्रताप चौक के पास शकुंतला यादव से लेडीज बैग, मोबाइल, सोने के टॉप्स और नकदी लूट ली गई।

पुलिस ने दोनों घटनाओं के CCTV फुटेज खंगाले और पहचान के बाद अशोक नगर निवासी गोविंद मानिकपुरी और शैलेंद्र नगर निवासी निर्मल टंडन को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से करीब 26 हजार की लूटी गई संपत्ति, 2100 रुपए नकद, एक स्कूटी और एक केटीएम बाइक जब्त की गई है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share This Article