कोरबा,04अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। सामाजिक सुरक्षा की चिंता हो या कंपनी प्रबंधन का रूख बेहतर न हो, शायद कुछ इसी तरह के कारणों के चलते खदानों में काम कर रही कंपनियों के कर्मचारी दूसरे कदम उठाने पर अमादा हैं। एसईसीएल गेवरा माइंस में डीजल चोरी के एक मामले को सीआईएसएफ पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा। उसने माइंस से डीजल चोरी करते हुए 6 कर्मियों को पकड़ा है। पुलिस को लिखित जानकारी दी गई है जिसमें संबंधित लोगों का कनेक्शन सर्वेश्वरी ठेका कंपनी से होना बताया गया है।
ये भी पढ़ें : कोरबा स्वास्थ्य शिविर में लगा पूर्व CM भूपेश बघेल का बैनर, 1 साल बाद भी नहीं बदले गए होर्डिंग-बैनर; लोगों ने ली चुटकी
खबर के अनुसार गुरुवार को एसईसीएल की गेवरा माइंस में सीआईएसएफ की उस टीम ने छापे की कार्रवाई की जिसे पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी मिली हुई है। उसका काम यह है कि वह खदान क्षेत्र में गश्त करे और स्थितियों को देखे कि सबकुछ बेहतर है या नहीं। किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका या संदिग्ध तस्वीर दिखने पर उसे क्विक एक्शन लेना है। बताया गया कि पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने एक प्वाइंट पर देखा कि कुछ लोग डीजल चोरी कर रहे हैं। टीम ने यहां छापा मारते हुए लगभग 50 लीटर डीजल बरामद किया और इस सिलसिले में छह संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। इस घटना में सर्वेश्वरी कंपनी का नाम भी सामने आया है, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।
ये भी पढ़ें : 10 हजार रुपए की मांग करने वाले पटवारी को ACB ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
बताया गया कि सीआईएसएफ यूनिट टीम पेट्रोलिंग कर रहे थे, जब उन्होंने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को प्लास्टिक पाइप के जरिए डीजल निकालते हुए देखा। तुरंत कार्रवाई करते हुए, सीआईएसएफ ने मौके से प्लास्टिक पाउच में भरा हुआ 50 लीटर डीजल जब्त किया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सर्वेश्वरी कंपनी से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है। इस समूह की भूमिका क्या रही, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में इसके तार इस अवैध गतिविधि से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
ये लोग मिले मौके से
इस मामले में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अशोक कुमार, दीपक कुमार, योगेश कुमार, रुद्रप्रताप, सुरेंद्र, और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये सभी एसईसीएल गेवरा माइंस में मेंटेनेंस कार्यरत थे और अवैध रूप से डीजल निकाल रहे थे।