Vedant Samachar

CID: अब खुलेगा सबसे बड़ा राज, ACP प्रद्युमन और आयुष्मान साथ मिलकर करेंगे गद्दार का पर्दाफाश, देखें वीडियो

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : पिछले कुछ समय से टीवी शो CID का प्लॉट बेहद ही दिलचस्प हो रखा है. पहले एसीपी प्रद्युमन की मौत की कहानी दिखाई गई, लेकिन फिर वो सही सलामत वापस आ गए. जब शो में उनकी मौत की कहानी दिखाई गई थी तो उसके साथ ही एक ट्विस्ट भी दिखाया गया था कि सीआईडी टीम में कोई तो ऐसा है, जो गद्दार है और वो टीम को धोखा दे रहा है. हालांकि, वो गद्दार कौन है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पर अब लगता है कि जल्द ही इस राज से पर्दा उठ जाएगा.

एसीपी प्रद्युमन की गैर मौजूदगी में शो में एक नए एसीपी की एंट्री कराई गई थी. नाम- एसीपी आयु्ष्मान, जिनका किरदार एक्टर पार्थ समथान निभा रहे हैं. उनके चाल-चलन, उनके रहस्मय अंदाज को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि आयुष्मान सीआईडी के गद्दार हो सकते हैं. हालांकि, अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. ऐसा लगता है कि गद्दार आयुष्मान नहीं बल्कि कोई और ही है.

गद्दार का पता लगाने की कोशिश में नया एसीपी
मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि एसीपी आयुष्मान भी उस गद्दार का पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. प्रोमो में उनके साथ एसीपी प्रद्युमन भी दिख रहे हैं.

प्रोमो वीडियो में दोनों ही एसीपी आमने-सामने नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत एक वॉयस ओवर से होती है. कहा जाता है, “एसीपी प्रद्युमन की मौत के राज का अब होगा पर्दाफाश.” उसके बाद एसीपी आयुष्मान एसीपी प्रद्युमन को कहते हैं, “आपकी CID टीम में एक गद्दार है, जो आपको मारना चाहता है. शक सभी पर है सर, लेकिन निशाना सिर्फ एक है. आप.”

अपकमिंग एपिसोड में होगा गद्दार का पर्दाफाश
जब एसीपी आयुष्मान ये बात कहते हैं, तो पूरी CID टीम के विजुअल्स दिखाए जाते हैं. चाहे फिर वो दया हो, अभिजीत हो, डॉ. सालुंखे हो, पंकज हो या फिर कोई और. अब वो कैरेक्टर कौन है, जो एसीपी प्रद्ययुमन और उनकी टीम के साथ धोखा कर रहा है और प्रद्युमन को मारने की कोशिश कर रहा, इसका जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेगा. हर शनिवार और रविवार रात को 10 बजे आप ये शो सोनी टीवी पर देख सकते हैं.

Share This Article