Vedant Samachar

तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने किया ब्रह्मांड का रोमांचक सफर, स्काई वॉचिंग ने खींचा ध्यान

Lalima Shukla
2 Min Read

विकास चौहान,तमनार। जोबरो ग्राम पंचायत स्थित स्थानीय विद्यालय में 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक संस्था आगाज – एक पहल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों को विज्ञान की रोचक दुनिया से रूबरू होने का अवसर मिला। इस विशेष शिविर की सबसे खास पेशकश रही स्काई वॉचिंग—जिसमें बच्चों ने टेलीस्कोप की मदद से आकाशीय पिंडों का अवलोकन किया।

कैंप के दौरान बच्चों को सूर्य, चंद्रमा और ग्रहों की विस्तृत जानकारी दी गई। रात में टेलीस्कोप से तारों, चंद्रमा और अन्य ग्रहों को देखने का रोमांचक अनुभव सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान विज्ञान से जुड़ी कई रोचक गतिविधियों और संवादों ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच और ब्रह्मांड के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाया।

कार्यक्रम की संयोजक कु. मोनिका ईजारदार ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के बच्चों को विज्ञान के प्रति उत्सुक बनाना और उन्हें ब्रह्मांड की अद्भुत दुनिया से जोड़ना है।

इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच उजागर मति राठिया, रोहित पटेल, मास्टर ट्रेनर जय चौहान, राजेंद्र साहू, टिकेश्वरी चौहान और तानिश सिंह चौहान की उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समर कैंप की यह पहल न सिर्फ शैक्षणिक बल्कि अनुभवात्मक रूप से भी बच्चों के लिए यादगार बन गई।

Share This Article