नारायणपुर,02 मई 2025(वेदांत समाचार) । शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी नारायणपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल बुधवार को प्राचार्य हुमनलाल साहू एवं परीक्षा प्रभारी लता मानिकपुरी द्वारा विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों व पालकगण की उपस्थिति में घोषित किया गया, जिसमें इस वर्ष बोर्ड परीक्षा को छोड़कर बाकि सभी कक्षाओं का ओवर आल परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम में कक्षा छटवीं से विनय कुमार नायक 81.58 प्रतिशत, द्वितीय विजय कुमार वड्डे 78.66 प्रतिशत तृतीय प्रतीक 75.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सातवीं में प्रथम ईश्वर कोर्राम 83.50 प्रतिशत द्वितीय किशन यादव 78.9 प्रतिशत एवं तृतीय देवेन्द्र बघेल 77.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा नवमीं में प्रथम हिमांशु समरथ 86.83ः, द्वितीय प्रफुल्ल कुमार वैद्य 85.6 प्रतिशत एवं तृतीय साहिल उइके 79.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम विक्रम कुमार मरकाम 83 प्रतिशत, द्वितीय जागेश्वर नेताम 82 प्रतिशत और तृतीय निखिल कुमार बोगा 79.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य व शिक्षक एवं पालको ने बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।