जशपुर,17 मई (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और वीरता का सम्मान करने जशपुर स्थित चराईडाँड़ में आज आयोजित “तिरंगा यात्रा ‘ में शामिल हुए. मुख्यमंत्री साय ढोल-मांदर की थाप और देशभक्ति से ओत-प्रोत गानों के बीच हजारों लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले.
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम पीएम मोदी और हमारे देश के सैनिकों को सलाम करते हैं, उनकी बहादुरी, अदम्य साहस को सलाम करते हैं. आज इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सबने यह बताया कि हम सब राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एकजुट हैं.
सीएम साय ने कहा कि जिस प्रकार पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हमारे देश के महिला पर्यटकों की मांग की सिंदूर उजाड़ा है, उसी प्रकार हमारे देश के सैनिक ने पाकिस्तान के घर में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों तबाह किया है. हमारे सैनिक धर्म, जाति और सम्प्रदाय से उठकर एक हैं. उन्होंने आगामी दिनों में नगरीय, व पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालने की बात कही.
