केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार झारखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92.16% छात्र उपस्थित हुए और सीबीएसई 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 88.16% छात्र उपस्थित हुए।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर छात्रों को बधाई देते हुए लिखा, “सीबीएसई 12वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार। जिन लोगों को परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले, वे निराश न हों, मेहनत करते रहें। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आज इस अवसर पर मैं सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को भी हार्दिक बधाई और जोहार देता हूं।”
मुख्यमंत्री का यह संदेश उन विद्यार्थियों को भी संबोधित करता है जो इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तथा उन्हें निराश न होने तथा भविष्य में कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने सफलता में योगदान देने वाले अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों को भी सम्मानपूर्वक धन्यवाद दिया और बधाई दी।
परिणाम 88.39% रहा।
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% था। इस बार 17,04,367 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 14,96,307 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पिछले साल पास प्रतिशत 87.98% था, यानी इस बार 0.41% की मामूली वृद्धि हुई है।