Vedant Samachar

मुख्यमंत्री कप कोरबा 2025: 44वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप

Lalima Shukla
3 Min Read

प्वक्ता – दिब्येन्दु मृधा छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ

कोरबा / कोरबा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर महिला फुटबॉल का गौरवशाली आयोजन करने जा रहा है। मुख्यमंत्री कप कोरबा 2025 के अंतर्गत 44वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 18 मई से 25 मई तक ओपन थिएटर, घंटाघर कोरबा में रात्रिकालीन मैचों के रूप में किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ, नई दिल्ली से संबद्ध है।

इस आयोजन की रूपरेखा छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष संजू देवी राजपूत के मार्गदर्शन में तैयार की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी, संभावित टीम पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश,आंध्रप्रदेश,उड़ीसा,बिहार, महाराष्ट्र,झारखंड,उत्तराखंड,राजस्थान,पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,तेलंगाना,गुजरात,अरुणाचल प्रदेश,कर्नाटक,असम, छत्तीसगढ़,जिनका बेहतर सुविधाएं और सम्मान प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष संजू देवी राजपूत ने बताया कि यह आयोजन “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ” अभियान की भावना से प्रेरित है, जो प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में एक प्रयासरत है।

यह गौरवपूर्ण आयोजन पहली बार 1999-2000 में कोरबा में हुआ था, जो उस समय के पुलिस अधीक्षक राजा बाबू सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके बाद 2005,2007,2011 और 2021-22 में भी यह प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है, और अब यह छठी बार कोरबा में होने जा रही है।

इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन और सार्वजनिक उपक्रमों का निरंतर सहयोग मिलता रहा है। इस बार भी राष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों के हुनर को मंच देने के लिए कोरबा पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री कप कोरबा 2025 के अंतर्गत आयोजित 44वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय महासचिव शेख जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर के नियमों के तहत संचालित की जाएगी। इसमें भारत के संभावित टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

चैंपियनशिप के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ के प्रदेश सचिव साजी टी. जान को सौंपी गई है, जो आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था और समन्वय का दायित्व निभाएंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति के गठन का निर्णय लिया गया, जो चैंपियनशिप से जुड़ी सभी तैयारियों, व्यवस्थाओं और संचालन को सुचारु रूप से संपन्न कराएगी।

यह आयोजन महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा और छत्तीसगढ़ को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।

Share This Article