रायपुर,04 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के पाटन क्षेत्र के छोटे से गाँव मातंग से निकली दीपाली वर्मा आज एक जानी-मानी क्रिएटर, मॉडल और अभिनेत्री बन चुकी हैं। भिलाई में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने क्रिएटिव फील्ड में कदम रखा और पिछले पाँच सालों से लगातार सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रही हैं।
दीपाली ने बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री कल्याण कॉलेज, भिलाई से पूरी की और अब श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। उनके सफर में परिवार का पूरा सहयोग रहा, खासकर माता-पिता और मौसी का, जो बिना किसी रोक-टोक के हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे।
मॉडलिंग में उपलब्धियाँ
दीपाली ने पिछले तीन सालों में कई बड़े मॉडलिंग खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें मिस आइकन ऑफ इंडिया 2023 (नेशनल लेवल), मिस इंडिया ब्रांड एंबेसडर 2023, मिस बेस्ट आइज ऑफ छत्तीसगढ़ 2022 और मिस फेस ऑफ भिलाई 2023 शामिल हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में कदम
मॉडलिंग के अलावा, दीपाली ने छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है। वे 40 से अधिक म्यूजिक एल्बम कर चुकी हैं, जिनमें से 1 हिंदी और 1 तेलुगु गाना शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म “टीना टैपर” और 2 वेब सीरीज में भी काम किया है, जिनमें से एक हॉरर वेब सीरीज जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।
पहचान की कहानी
एक छोटे गाँव से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाना दीपाली का सपना था, और आज वह सपना साकार हो चुका है। जब लोग उन्हें पहचानते हैं, सम्मान देते हैं और प्यार से उनका नाम लेते हैं, तो उन्हें बेहद खुशी होती है। यही सफर, यही संघर्ष और यही सफलता, उनकी असली पहचान है।