रायपुर,20 मार्च 2025। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उनकी मासूमियत और ठेठ अंदाज ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। अब उनकी लोकप्रियता को देखते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा में एक विशेष गीत “Monalisa हाय हाय मोर Monalisa” लॉन्च किया गया है।
छत्तीसगढ़ी यूट्यूब चैनल “Mayaru Noni” ने इस गाने को प्रस्तुत किया है, जो मोनालिसा की सरलता और उनकी वायरल प्रसिद्धि को दर्शाता है। गाने में छत्तीसगढ़ की लोकधुनों और मॉडर्न बीट्स का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा।
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
इस गाने को रिलीज होते ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। लोग इसे छत्तीसगढ़ी भाषा में मोनालिसा के लिए खास तोहफा मान रहे हैं। इस गाने के बोल छत्तीसगढ़ी भाषा की मिठास को दर्शाते हैं, जिसे गीतकार राजेश सिंह क्षत्री ने लिखा है।
छत्तीसगढ़ी बोली को बढ़ावा देने की पहल
“Mayaru Noni” चैनल लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रहा है। चैनल mayaru noni के संचालक राजेश सिंह क्षत्री ने कहा की “हमारी कोशिश यही है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को एक नए रूप में पेश किया जाए, ताकि यह पूरे देश और दुनिया में लोकप्रिय हो। मोनालिसा जी की कहानी ने सबका दिल छू लिया, इसलिए हमने यह खास गाना बनाया है, हमे विश्वास है की इस गीत को छत्तीसगढ़ से बाहर के लोग भी सुनेंगे और इसे पसंद करेंगे ।”
कहां देख सकते हैं यह गाना ?
इस गाने को YouTube चैनल “Mayaru Noni” पर रिलीज किया गया है। आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं: