रायपुर, 12 मई। सातवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बिहार के गया शहर में आयोजित कलारिपयात्तु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आज लॉन्ग स्टफ लाठी इवेंट में कोरबा की कुमारी रागिनी और तवर्णा पटेल की टीम ने कांस्य पदक जीता।
इससे पहले कल छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता था, जिससे राज्य के पदकों की संख्या अब दो हो गई है। छत्तीसगढ़ कलारिपयात्तु संघ के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि 11 खिलाड़ियों और 4 अधिकारियों की टीम में कोरबा जिले के 6 खिलाड़ी, बालोद जिले के 4 खिलाड़ी और रायपुर जिले का 1 खिलाड़ी शामिल है।

कांस्य पदक जीतने वाली टीम को बधाई देते हुए संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन ने कहा कि कलारिपयात्तु खेल का अंतिम दिन है और पदक जीतने की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं।