रायपुर ,29 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में शुक्रवार को ED ने 9 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान (supplementary prosecution) पेश किया है। इनमें रानू साहू के पति IAS जयप्रकाश मौर्य समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पेश किए गए चालान में बताया गया है कि IAS जयप्रकाश मौर्य रानू साहू के साथ मिलकर काम करते थे। निलंबित IAS रानू साहू पहले ही जेल में बंद है। इसके अलावा, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी भी इस केस में जेल में बंद हैं।
पेश किए गए चालान में बताया गया है कि हेमंत व वीरेंद्र अवैध कोल लेवी वसूली में सक्रिय रहे। इसके अलावा पारिख व राहुल पर आरोप है कि दोनों कोल घोटाले मामले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर काम करते थे। इन सभी पर आरोप है कि कोयला लेवी के पैसों का कलेक्शन करते और उसे सिंडिकेट से जुड़े लोगों और अधिकारियों तक पहुंचाते थे। वहीं आईएएस जयप्रकाश मौर्य जो रानू साहू के पति हैं, वे रानू साहू के साथ मिलकर काम करते थे। जोगिंदर सिंह, रामगोपाल व पीयूष भाटिया की भी घोटाले में विशेष भूमिका बताई गई है। बता दें कि कोल घोटाला मामले में वीरेंद्र, हेमंत, मोइनुद्दीन, पारिख व राहुल ईओडब्ल्यू के केस में भी आरोपी हैं।
सट्टा एपः सीबीआई ने कोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट
6 हजार करोड़ के महादेव सट्टे में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला केस में सीबीआई ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और 4 आईपीएस अफसरों सहित एक दर्जन से ज्यादा पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को सीबीआई ने कोर्ट में पेश की। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई व दिल्ली की स्पेशल टीम ने 10-12 बंडलों में जांच रिपोर्ट दी है। पूर्व इंटेलिजेंस चीफ आनंद छाबड़ा, आईजी आरिफ शेख, आईजी प्रशांत अग्रवाल और दुर्ग एसएसपी रह चुके अभिषेक पल्लव के बंगले मैं दबिश दी गई थी