Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, 2 की मौत, 12 की हालत गंभीर; CRPF के जवानों ने घायलों की बचाई जान

Vedant Samachar
2 Min Read

दंतेवाड़ा ,12अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हुई है, वहीं 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे। ये ग्रामीण ताड़मेटला से गोंडेरास जा रहे थे। इसी बीच कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी ग्रामीण गोंडेरास के रहने वाले हैं। जो ताड़मेटला गए हुए थे। वहां से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे की खबर जैसे ही पास में स्थित 231 बटालियन के कैंप के जवानों को मिली तो अफसर DC सत्या तनवीर समेत अन्य जवान फौरन मौके पर पहुंचे।

2 की हुई मौत

हालांकि, तब तक 12 साल के एक मासूम लड़के और करीब 20 साल की एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य 12 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल थे। जिनका CRPF के डॉक्टरों ने पहले मौके पर ही प्राथमिक इलाज किया। फिर अरनपुर से एंबुलेंस बुलवाकर सभी को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके साथ ही पिकअप में सवार अन्य 10 लोगों को मामूली चोट आई थी।

जिनका CRPF के डॉक्टरों ने ही प्राथमिक उपचार किया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। बताया जा रहा है कि 231 बटालियन के जवानों की मदद से अन्य गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों की जान बच गई।

ये हैं मृतक

मासा मड़कम (12)
कु. सोढ़ी कोयदो (20)
ये हैं घायल

मड़कम लख्खे (21)
माड़वी मासे (50)
सोढ़ी देवा (16)
मड़कम देवा (30)
हड़मा माड़वी (52)

Share This Article