Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: आज बजट सत्र का नवां दिन, अजय चंद्राकर पेश करेंगे हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य करने का प्रस्ताव

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,07 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नवें दिन की कार्यवाही आज महत्वपूर्ण रहने वाली है. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पत्रों को पटल पर रखेंगे.

आज विधानसभा में कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं, जिन पर चर्चा होगी. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी.

इसके साथ ही भाजपा विधायक अजय चंद्राकर दो महत्वपूर्ण अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे. पहला संकल्प मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य करने से जुड़ा है. दूसरा संकल्प प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष नीति बनाने को लेकर पेश किया जाएगा.

Share This Article