Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: बच्चे को बचाने टाइगर से भिड़ गई मादा भालू, वन केदार कश्यप ने शेयर किया वीडियो; लिखा- ‘मां आखिर मां होती है‘

Vedant samachar
2 Min Read

नारायणपुर,18 मई 2025(वेदांत समाचार)। वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक वीडियो को साझा करते हुए बताया कि यह छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव का है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मां आखिर मां होती है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई.”

बता दें, यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ जाती है. मादा भालू इतनी आक्रामक है कि बाघ को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ता है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर लोग अलग-अलग स्थानों का दावा कर रहे थे. लेकिन मंत्री कश्यप ने वीडियो जारी करते हुए इस वीडियो को अबूझमाड़ की जंगलों का बताया है.

मंत्री केदार कश्यप ने आगे लिखा- “मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। इस दृश्य अबूझमाड़ के स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद किया है.”

मंत्री द्वारा वीडियो की जानकारी देने से पहले कुछ लोगों ने इसे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर का बताया था. हालांकि अब प्रदेश के वन मंत्री द्वारा जानकारी जारी होने के बाद स्पष्ट हो गया है कि यह वीडियो अबूझमाड़ के दुर्गम इलाके का है.

Share This Article