Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा परिणाम किए घोषित, देखें लिस्ट…

Vedant samachar
1 Min Read
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा परिणाम किए घोषित

रायपुर, 16 मई (वेदांत समाचार). छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने आज 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के परिणाम परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 53.49 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का 71.01 प्रतिशत रहा है. परीक्षा मंडलम् के सचिव राजेश पांडे ने जारी किया रिजल्ट है. इस साल कुल 3058 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा राज्यभर के 36 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. इस संबंध में जानकारी सहायक संचालक (परीक्षा) ने दी है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के परीक्षा वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं (पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष) का परिणाम 98.48% और कक्षा 12वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष) का परिणाम 98.43% रहा था. 10वीं में 777 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 470 प्रथम, 284 द्वितीय और 23 तृतीय स्थान पर रहे. चंद्रभागा कश्यप (जांजगीर-चांपा) ने टॉप किया था. वहीं, 12वीं में 565 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिनमें 462 प्रथम, 96 द्वितीय और 7 तृतीय स्थान पर रहे. यामिनी भगत (बलरामपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

Share This Article