Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: प्री B.Ed और D.El.Ed की एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, 22 मई को होगी परीक्षा

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री B.Ed और प्री D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

व्यापमं ने परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथियों और एडमिट कार्ड को लेकर व्यापमं ने पूरी जानकारी साझा की है।

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

शुरुआत: 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे तक
फॉर्म में संशोधन (कर्रेक्शन विंडो): 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025, शाम 5:00 बजे तक परीक्षा की संभावित तारीख 22 मई तय की गई है (फाइल फोटो)
परीक्षा तिथि और समय

संभावित परीक्षा तिथि: 22 मई 2025 (गुरुवार)
प्री B.Ed: सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक
प्री D.El.Ed: दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 14 मई 2025 (बुधवार)
परीक्षा केंद्र: छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में होंगे।
स्थानीय अभ्यर्थियों को एग्जाम फीस नहीं देनी होगी

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों को राहत दी है। सरकार के आदेशानुसार, इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे हजारों छात्रों को आर्थिक रूप से फायदा होगा।

कैसे करें आवेदन ?

उम्मीदवार व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखें और निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा करें।

Share This Article