Vedant Samachar

Chhattisgarh News : पेड़ के नीचे मिली बुजुर्ग की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

Vedant samachar
2 Min Read


बिलासपुर, 11 मई (वेदांत समाचार)। पचपेड़ी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात बुजुर्ग का शव गांव के बाहर खेत में पेड़ के नीचे मिला है। लाश के पास ही कीटनाशक की खाली शीशी मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है..

घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मनवा की है, जहां शनिवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में परसा पेड़ के नीचे एक बुजुर्ग की लाश देखी। मौके पर विजेता नामक कीटनाशक की खाली शीशी भी पड़ी थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.

मृतक की पहचान रामाधार यादव, उम्र 75 वर्ष, निवासी कोसमसरा, बलौदा बाजार के रूप में हुई है। वह कुछ वर्षों से अपनी बेटी-दामाद के साथ जैतपुरी में रह रहे थे और शुक्रवार को बलौदा बाजार के लिए रवाना हुए थे। परिजनों को उम्मीद थी कि वे घर पहुंच जाएंगे, लेकिन उनकी लाश ग्राम मनवा के खार में मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Share This Article