Vedant Samachar

CHHATTISGARH NEWS: मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिवों के साथ 7 उप सचिव के बदले विभाग; अवर सचिवों को मिली नई पोस्टिंग

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,19 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव के अलावा 7 उपसचिवों के विभाग बदल दिए हैं. इनमें 2 राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं. वहीं मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है. इनमें से अधिकांश हाल ही में पदोन्नत अवर सचिवों को प्रभार देने के साथ दोहरे प्रभार वाले पुराने अवर सचिव को एक-एक विभाग से मुक्त किया गया है.

Share This Article