Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: जनवरी से मार्च 2026 तक व्यापमं की 8 बड़ी भर्तियों का शेड्यूल, फार्मासिस्ट परीक्षा अगस्त 2025 में

Vedant Samachar
4 Min Read

रायपुर,08 मई 2025(वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाने वाली प्रमुख परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है।

इस बार कुल 8 विभागों की भर्तियों की तारीखें घोषित की गई हैं। इनमें से सबसे पहले परीक्षा का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से होगा, जो जनवरी से भी पहले अगस्त 2025 में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

व्यापमं की तरफ से 3 मई 2025 को यह परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे अहम विभागों की भर्तियां शामिल हैं। इस कैलेंडर से उम्मीदवारों को तैयारी के लिए लंबा समय मिल जाएगा।

अगस्त में होगी फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की परीक्षा

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा व्यापमं की सबसे पहले आयोजित होने वाली परीक्षा है और इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि यह परीक्षा जनवरी 2026 के शेड्यूल से पहले रखी गई है, लेकिन व्यापमं ने इसे भी इसी कैलेंडर में शामिल किया है।

2026 में इन तारीखों को होंगी परीक्षाएं

व्यापमं द्वारा जनवरी से मार्च 2026 तक जिन परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

संचालक, स्वास्थ्य विभाग – फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (31 अगस्त 2025)
छग पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर – रसायनज्ञ (11 जनवरी 2026)
एससीईआरटी, रायपुर – छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा TET (01 फरवरी 2026)
नवा रायपुर, अटल नगर विकास प्राधिकरण NRDA – उप अभियंता (सिविल/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) (08 फरवरी 2026)
मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, छग नवा रायपुर – डीटीपी ऑपरेटर सहित अन्य समूह 3 (01 मार्च 2026)
मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, छग नवा रायपुर – मैकेनिक कम इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य (08 मार्च 2026)
जल संसाधन विभाग (WRD) – सहायक मानचित्रकार (सिविल) (15 मार्च 2026)
छग पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर – प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-2 (22 मार्च 2026)
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट

इस कैलेंडर से उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है जो व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें परीक्षा की संभावित तारीखों की जानकारी नहीं थी।

इस साल की शुरुआत से ही व्यापमं द्वारा कई नई भर्तियों के लिए अधिसूचनाएं जारी की जा रही हैं। अब परीक्षा की संभावित तारीखें तय होने से छात्रों को अपनी रणनीति बनाने और समय प्रबंधन करने में आसानी होगी।

पदों की संख्या और विस्तृत जानकारी विज्ञापन के साथ दी जाएगी।

व्यापमं ने फिलहाल केवल परीक्षा तिथियों का कैलेंडर जारी किया है। हर भर्ती परीक्षा से जुड़ी पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण व्यवस्था और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी संबंधित विभाग के द्वारा अलग से जारी की जाएगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे व्यापमं की वेबसाइट और विभागीय पोर्टल पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें ताकि जैसे ही विस्तृत विज्ञापन जारी हो, वे समय रहते आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

व्यापमं द्वारा जारी शासकीय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये तिथियां संभावित हैं और इनमें आवश्यकता अनुसार परिवर्तन भी किया जा सकता है।

तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण

व्यापमं का यह कैलेंडर छात्रों के लिए “टाइम टेबल” की तरह है। अब छात्र अपनी तैयारी का स्तर बढ़ा सकते हैं, क्योंकि परीक्षा की तारीखें पहले से तय हो चुकी हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की सुविधा के लिए ही व्यापमं ने पिछले साल से एग्जाम कैलेंडर जारी करने की पहल की है।

Share This Article