Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कोरबा के अधिकारियों की बैठक ली, दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश…

Lalima Shukla
1 Min Read

Kकोरबा, 17 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कोरबा के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, आदिवासियों के जीवन में उत्थान की दिशा में कार्य करने, पर्यावरण को संरक्षित रखने, बालिकाओं और श्रम से जुड़े बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, मादक पदार्थों के तस्करी और नशा के रोकथाम के लिए निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने, आकांक्षी जिले के अनुसार योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने, टीवी, एनीमिया, कुष्ठ उन्मूलन के लिए कार्य करने, अमृत सरोवर, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों के माध्यम से पेयजलापूर्ति और जल स्तर ऊपर उठाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

Share This Article