Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: दो बाइक आमने-समाने टकराईं जिले में सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत…..

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरिया ,16 मार्च 2025 । जिले में सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। शनिवार रात तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गए। हादसा कटगोड़ी के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सोनहत थाना क्षेत्र की घटना है। पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। ​सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं हादसे में घायल एक युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बाइक में सवार होकर 5 लोग बैकुंठपुर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक आमने सामने टकरा जाती हैं।

Share This Article