नारायणपुर,21 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने इस मुठभेड़ में करीब 27 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया हैं। फिलहाल अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है, जिनमें बड़े कैडर के माओवादी भी शामिल हैं। यह ऑपरेशन दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सरहद पर चल रहा है।
इस मुठभेड़ में DRG, STF और BSF के जवान शामिल हैं। खबर है कि ऑपरेशन को गुप्त इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया है, और सुरक्षाबलों को इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है।