Vedant Samachar

Chhaava Box Office Collection: बुलेट की रफ्तार से भागी छावा की कमाई, पांचवें दिन किया तगड़ा कलेक्शन

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई,19 फ़रवरी 2025/ विक्की कौशल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं। हर कोई उनके अंदाज का दीवाना है। खास तौर पर छावा देखकर तो विक्की कौशल की जमकर तारीफ हो रही है। ऐतिहासिक ड्रामा पर बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे से ही तगड़ा कलेक्शन किया है।

बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और फिल्म के पांचवें दिन का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार हो चुका है। तो देस किस बात की चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

अब तक फिल्म ने कितनी की कमाई पहला दिन-31 करोड़ रुपये दूसरा दिन- 37 करोड़ रुपये तीसरा दिन- 48.5 करोड़ रुपये चौथा दिन- 24 करोड़ रुपये पांचवें दिन भी जारी है कमाल वहीं पांचवें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने पांचवें दिन 24.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी हिसाब से फिल्म ने अभी तक 165 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन कर लिया है। बता दें यह आंकड़ा Sacnilk.com के मुताबिक है। वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शैतान का भारत में कलेक्शन 149.49 रहा था। वहीं छावा पाचंवें दिन ही 165 करोड़ के पार निकल गई है।

जल्द ही पार कर सकती है 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर आधारित फिल्म छावा फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा की रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि छावा जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

Share This Article