मुंबई :विकी कौशल की फिल्म “छावा” के रिलीज होने से पहले ही इसके विवादित लेजिम डांस के सीन को हटा दिया गया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये सीन फिल्म के ‘तेलुगू वर्जन’ में शामिल किया गया है. आइए जानते हैं कि ये खबर कितनी सही है.
विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ अब तेलुगू भाषा में भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म ने अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. ‘छावा’ के तेलुगू ट्रेलर में लेजिम डांस देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में ऑडियंस को वो डांस देखने को मिलेगा, जिसके हिंदी वर्जन पर फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कैंची चलाई थी. आइए आपको बताते हैं कि ये खबर कितनी सच है.

दरअसल ‘छावा’ के 3 मिनट 9 सेकेंड के हिंदी ट्रेलर को ही मैडॉक फिल्म ने तेलुगू भाषा में डब किया है. भले ही लक्ष्मण उतेकर और उनकी टीम ने ‘लेजिम डांस’ को लेकर महाराष्ट्र में हो रहे विरोध को देखते हुए इस सीन को फिल्म से हटाने का फैसला लिया था, लेकिन फिल्म के ट्रेलर में शामिल उस गाने के साथ न कोई छेड़छाड़ की गई थी, न ही उस ट्रेलर को हटाया गया था. अब उसी ट्रेलर को तेलुगू में डब करके रिलीज कर दिया गया है, जिसके चलते ऑडियंस को ट्रेलर में ‘लेजिम डांस’ देखने मिल रहा है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिल्म के ‘तेलुगू वर्जन’ में भी इस डांस पर कैंची चला दी गई है.
ऑडियंस देखना चाहती है लेजिम डांस
छत्रपति संभाजी महाराज की फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर में ‘लेजिम डांस’ करते हुए देख महाराष्ट्र में कई पॉलिटिशियन ने इस पर आपत्ति जताई थी. लेकिन आज भी कई सोशल मीडिया यूजर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस से ये गाना रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक इस बारे में ‘मैडॉक फिल्म’ की तरफ से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
5 दिन तक चली थी इस गाने की शूटिंग
इस गाने के बारे में बात करते हुए ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के बचपन के दोस्त रायाजी का किरदार निभाने वाले एक्टर संतोष जुवेकर ने कहा था कि फिल्म में ये दिखाया गया था कि बुरहानपुर का युद्ध जीतने के बाद छत्रपति संभाजी महाराज उनकी सेना के साथ अपने घर रायगढ़ आते हैं. इस खास मौके पर उनका शानदार स्वागत किया जाता है और इस बीच एक सेलिब्रेशन का गाना शुरू हो जाता है. इस सेलिब्रेशन में लेजिम जो महाराष्ट्र का ट्रेडिशनल खेल है, वो दिखाया जा रहा है. जश्न के दौरान दो महाराज के साथी उनके पास आते हैं और उनके हाथ में लेजिम देते हैं, फिर महाराज लेजिम खेलते हैं.
कोरियोग्राफर को दिया था निर्देश
आगे संतोष जुवेकर ने कहा था कि मुझे याद है इस गाने की शूटिंग हम 5 दिन तक कर रहे थे और फिल्म के निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने कोरियोग्राफर से कहा था कि उन्हें महाराज का कोई डांस नहीं चाहिए, सिर्फ और सिर्फ प्योर लेजिम का खेल चाहिए. उस हिसाब से ही ये गाना कोरियोग्राफ किया गया था.