Vedant Samachar

CG Weather Alert : अगले 3 घंटों में छत्तीसगढ़ के इन 26 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट…

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,03 मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (प्डक्), रायपुर ने अगले 3 घंटों के लिए प्रदेश के 26 जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में अगले 3 घंटों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।

इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। खासकर सुकमा, बीजापुर, बलरामपुर और सूरजपुर जैसे जिलों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि धमतरी और गरियाबंद में 30-40 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने का अनुमान है।

Share This Article