बेमेतरा 15 मई 2025 (वेदांत समाचार)। प्रवीण सिंह राजपूत, सहायक ग्रेड-02, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा द्वारा अपने माता श्रीमती रचना राजपूत (पति दवन सिंह राजपूत) के नाम से अन्त्योदय कार्ड बनवाकर अपनी पुत्री कु. शैलश्री सिंह को शिक्षा सत्र 2024-25 में एलन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में एवं सत्र 2025-26 में आवेदन क्रमांक RTE 202500823153 के माध्यम से एकेडमिक वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, लोलेसरा में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत प्रवेश दिलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रवीण सिंह राजपूत स्वयं शासकीय सेवक (सहायक ग्रेड-02) के पद पर पदस्थ हैं, और अन्त्योदय कार्ड का लाभ प्राप्त करना तथा RTE अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश दिलाना नियमों के प्रतिकूल है।
प्रवीण सिंह राजपूत का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के उपनियम (1), (2) एवं (3) का स्पष्ट उल्लंघन है, अतः उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । शिकायत पत्र एवं संलग्न दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत यह कार्रवाई की गयी । निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नवागढ़ निर्धारित किया जाता है।इस अवधि में वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे।