Vedant Samachar

CG PWD Recruitment 2025 : पीडब्ल्यूडी ने निकाली Asst. Engineer के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल …

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर, 27 मार्च (वेदांत समाचार) I छत्तीसगढ़ में व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई), जल संसाधन विभाग और लोक निर्माण विभाग में विभिन्न इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

पीएचई विभाग में भर्ती


पीएचई विभाग में सब इंजीनियर
(असिस्टेंट इंजीनियर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. कुल 128 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें 118 सिविल और 10 पद विद्युत/यांत्रिकी के लिए निर्धारित हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है, जबकि पहले यह तिथि 1 अप्रैल थी. यह निर्णय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के बाद लिया गया, जिसमें डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का अवसर दिया गया है. इन पदों के लिए परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित होने की संभावना है.

लोक निर्माण विभाग में भर्ती
लोक निर्माण विभाग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, जिनमें से 96 सिविल और 17 विद्युत/यांत्रिकी के हैं. इसमें 10 बैकलॉग पद भी शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 13 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी.

जल संसाधन विभाग में भर्ती
जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 115 पदों पर भर्ती होगी. इनमें 100 पद उप अभियंता सिविल और 15 पद विद्युत/यांत्रिकी के हैं. इन पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक अभ्यर्थी व्यापमं और संबंधित विभागों की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, वे भर्ती संबंधित सभी जानकारी भी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं. सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे संबंधित विभागों की वेबसाइट पर अपडेट के लिए नियमित रूप से विजिट करें और आवेदन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखें.

Share This Article