Vedant Samachar

CG Politics News:NSUI ने 61 पदाधिकारी हटाए, 16 को जारी किया कारण बताओ नोटिस..

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,12अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । छात्र राजनीति में संगठनात्मक मजबूती के लिए छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने 61 निष्क्रिय और अनुशासनहीन पदाधिकारियों को संगठन से हटा दिया है। इसके साथ ही 16 अन्य पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

NSUI जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने कहा, यह फैसला संगठन के 9 अप्रैल को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद लिया गया है। शांतनु झा ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना समय पर दी गई थी, बावजूद इसके कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसमें शामिल नहीं हुए। इसके अलावा कई लोग लंबे समय से संगठनात्मक गतिविधियों से दूरी बनाए हुए थे।

इस लापरवाही और निष्क्रियता को गंभीरता से लेते हुए यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। शांतनु झा ने स्पष्ट किया कि हमारा मकसद संगठन की गरिमा बनाए रखना है। जब तक संगठन में अनुशासन और सक्रिय भागीदारी नहीं होगी, तब तक युवाओं की आवाज़ मजबूत नहीं बन सकती।

शांतनु झा ने आगे बताया कि जिन 16 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उन्हें संगठन की ओर से अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अगर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो उनके खिलाफ भी आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article